कार्यक्रम में मौजूद अतिथि और गुरुजन।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संकल्प पर इंदौर जिले में गुरु पूर्णिमा के कई बड़े आयोजन रखे गए हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की विशेष मौजूदगी में कम्पेल के विद्यालय में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने गुरुजनों का सम्मान किया और स्कूली बच्चों को कॉपी और स्टेशनरी आदि उपयोगी सामग्री भी वितरित की। उन्होंने बच्चों को गुरुजनों का महत्व भी बताया।
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार करेगी हरसंभव मदद
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मालिनी गौड़ भी विशेष रूप से मौजूद थी। बच्चों को गुरुओं की सीख से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में संकल्प दिलाया गया। सिलावट ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा की। बच्चों को जीवन में गुरुजनों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें। बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए पूरी मदद दी जाएगी। राज्य सरकार हर तरह से उनके साथ है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों का बेहतर भविष्य गुरुजनों द्वारा ही बनाया जाता है। बच्चा जब सफलता हासिल करता है और जीवन में नई ऊचाइयों को प्राप्त करता है तो माता-पिता के अलावा सबसे ज्यादा खुशी गुरुजनों को होती है। उन्होंने कहा कि गुरुजनों को हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। उनकी सीख जीवन में हर वक्त बड़ी काम आती है। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विद्यालय के छात्रों से वार्तालाप कर अनेक प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर इंदौर जनपद के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया (कान्हा पटेल), रवि दुबे, श्याम निमाडी, ब्रजमोहन राठी, सुरेश टेलर, प्रेम बोरवेल, सुधीर भजनी, नारायण चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य, जनपद सीईओ प्रियंका टैगोर, कम्पेल कॉलेज प्राचार्य खण्डेलवाल तथा प्रोफेसर व बीआरसी हरिओम वैष्णव, सरपंच ओम कंट्रोल वाले आदि गणमान्य नागरिक, शिक्षक तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।