Indore News: स्पाइडरमैन से लेकर सोने की राखियां, महंगाई का असर लेकिन त्योहार का उत्साह दोगुना

indore news rakhi raksha bandhan design pattern

इंदौर में राखी के बाजार।

राखी के त्योहार पर इस बार कई तरह के इनोवेशन किए गए हैं। बाजार में किड्स राखी से लेकर सोने और चांदी तक की राखियां तैयार की गई हैं। इंदौर के बाजारों से आसपास के कई जिलों तक राखियां जाती हैं। इस बार महंगाई का थोड़ा असर जरूर है लेकिन त्योहार के लिए उत्साह में कोई कमी नहीं है।

यहां लगे बड़े बाजार

रानीपुरा, मालवा मिल, विजय नगर, अन्नपूर्णा, बड़ा गणपति, जेल रोड, राजबाड़ा। इसके अलावा शहर के लगभग हर क्षेत्र में अस्थाई बाजार लगे हैं।

हर साल रानीपुरा से खरीदते हैं राखियां

ज्योति पाटीदार और रीना सिंह ने बताया कि वे राखियां खरीदने के लिए हर बार रानीपुरा के बाजार ही आती हैं। यहां पर वैरायटी अधिक मिल जाती है और दाम भी बेहतर होते हैं। दोनों ने कहा कि इस बार महंगाई का असर तो है लेकिन त्योहार के लिए उत्साह बहुत है।

मूवी, धर्म से लेकर फिल्मों की झलक

राखियों की व्यापारी टीना नावले ने बताया कि इस बार हमने भैया भाभी राखी, लाइट वेट क्रिएटिव राखी, किड्स राखी में कई प्रयोग किए हैं। हर बार नया ट्रेंड आता है और लोगों की पसंद भी बदलती रहती है। इस बार मूवी, धर्म से जुड़े पैटर्न भी बाजार में जगह बना रहे हैं।

बाजार बहुत अच्छा है

रानीपुरा के व्यापारियों ने बताया कि इस बार लाइट वाली राखी ट्रेंड में है। बच्चे इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। 25 साल से राखियों की मैन्यूफेक्चरिंग कर रहे विजय दंगानी ने बताया कि स्टोन, तिरंगा, टेडी बियर के पैटर्न भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं। दंगानी ने बताया कि बाजार हर बार की तरह इस बार भी बहुत अच्छा है। डिमांड अच्छी है और बाजार में नई चीजें आने से ग्राहकों में भी उत्साह बना हुआ है। सराफा के व्यापारी राजेश जोशी ने बताया कि इस बार सोने और चांदी के वर्क वाली राखियां भी तैयार की गई हैं। हर बार इस तरह की राखियां बनाई जाती हैं लेकिन इस बार इनमें स्टोन का भी प्रयोग किया है। इस तरह की ज्यादातर राखियां डिमांड पर बनाई गई हैं। इनकी रेंज सोने और चांदी के वर्क के मुताबिक अलग अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!