इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मुंबई निवासी गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका के खिलाफ करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है। आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ताओं में कई व्यापारी भी शामिल हैं।
शेयर बाजार में निवेश का लालच
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों से परिचय बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान किया। उसने दावा किया कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा दिला सकता है। शुरुआत में 5 प्रतिशत ब्याज और आगे चलकर 15 से 20 प्रतिशत प्रॉफिट देने का वादा किया गया। इतना ही नहीं, रुपए चार माह में दोगुना करने का झांसा भी दिया गया।
कंपनी के नाम पर अनुबंध
आरोपी ने “सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया” नाम से अनुबंध किए और करोड़ों रुपए का निवेश करवाया। इस पूरे काम में उसकी पत्नी प्रियंका भी शामिल रही। लेकिन रुपए लौटाने के बजाय दोनों फरार हो गए।
चेक और आरटीजीएस से ट्रांजेक्शन
जांच में सामने आया है कि मोइनुद्दीन ने अलग-अलग लोगों से रकम ली और कुछ पैसा चेक तो कुछ आरटीजीएस के जरिए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराया। इसमें उसने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के बैंक खातों का भी इस्तेमाल किया।
पुलिस की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दिसंबर 2023 से पीड़ितों के संपर्क में था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।