Indore News : ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनी चार चरण की योजना, पुलिस-प्रशासन-आईडीए और निगम मिलकर करेंगे काम

indore traffic jam new plan police ida nagar nigam

ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल

indore शहर में दो दिन से कई घंटों का ट्रैफिक जाम लग रहा है। लाखों लोग परेशान हैं और सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और शहर की संस्थाओं ने आनन फानन में मीटिंग की और ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए चार चरणों का प्लान बनाया। मीटिंग में स्मार्ट सिटी, नगर निगम और आईडीए के साथ शहर की कई संस्थाओं ने भाग लिया।

दो दिन कैसे बिगड़े हालात

सोमवार को राजबाड़ा से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक जाम लगा था और मंगलवार को दशहरा मैदान से महू नाका के क्षेत्र में एक किमी से अधिक लंबा जाम लगा। यहां शाम पांच बजे से जाम लगना शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। वहीं मालवा मिल, जेल रोड, विजय नगर और राजबाड़ा क्षेत्र में लगातार ही जाम के हालात बने हुए हैं।

स्टाफ की कमी की बात भी उठी

मीटिंग में यह बात भी उठी की ट्रैफिक पुलिस के पास स्टाफ की कमी है। जिस तरह से शहर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ रहा है व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी नहीं हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात भोपाल तक पहुंचाने की बात कही है।

चार चरणों का प्लान बनाकर सभी विभागों को निर्देशित किया।

1. मेट्रो वाले क्षेत्रों के लिए बनेंगी विशेष टीमें

शहर में कई जगह मेट्रो का काम चलने से लगातार जाम लग रहा है। एयरपोर्ट रोड, लवकुश चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा, बापट, रेडिसन से विजय नगर तक के क्षेत्र में अधिक जाम लग रहा है। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इन सभी क्षेत्रों के लिए विशेष टीमें बनाई जाएंगी। मेट्रो का काम चलने तक यह टीमें लगातार जाम पर नजर रखेंगी और जाम की स्थिति में तुरंत ट्रैफिक मैनेजमेंट करेंगी।

2. डायवर्शन की रणनीति पर काम होगा

एबी रोड पर फ्लायओवर बन रहे हैं जिस वजह से वहां पर भी जाम लग रहा है। इससे बचने के लिए यहां डायवर्शन पर काम किया जाएगा। इसे भी ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें करेंगी।

3. सिग्नल की संख्या बदलेंगे

एमजी रोड, जवाहर मार्ग और राजबाड़ा क्षेत्र में जाम की शिकायत अधिक आ रही है। शहर के कुछ अन्य बाजार, रहवासी क्षेत्रों में भी इस तरह की परेशानी आ रही है। इन सभी क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफिक का वाल्यूम मैनेज किया जाएगा। जहां ट्रैफिक ज्यादा होगा वहां पर ज्यादा सिग्नल लगाए जाएंगे जहां पर कम ट्रैफिक होगा वहां पर कम सिग्नल लगाए जाएंगे।

4. नियम तोड़ने वालों पर होगी अधिक सख्ती

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर अब और अधिक सख्ती की जाएगी। शहर में जहां पर भी कैमरे लगे हैं वे सिग्नल तोड़ने वालों को के चालान बनाकर तुरंत मोबाइल पर नोटिस भेजेंगे। चालान नहीं भरा तो यह कोर्ट जाएगा और फिर कोर्ट से ही राहत मिलेगी।

दो दिन से शहर बेहाल

ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में सभी विभागों ने अपनी बात रखी। सभी विभाग मिलकर ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए योजना बना रहे हैं। पिछले दो तीन दिन से दिन से अचानक ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है। हमने मीटिंग में इसकी समीक्षा की तो पता चला कि दीपावली की छुटिट्यां और चुनाव खत्म होने के बाद सोमवार को सभी बाजार पूरी तरह से खुले और लोगों की आवाजाही तेज हुई। इसके साथ सभी स्कूल, कालेज की बसें सड़कों पर आ गईं। शादियों का सीजन आने से खरीदारी तेजी से बढ़ी। सभी कारण एक साथ होने से सड़क पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया और जाम लगने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!