Indore News : वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दिग्विजय- वन नेशन, वन इनकम की नीति लाए सरकार

Digvijay said on One Nation One Election – One Nation, One Income

INDORE NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वन नेशन, वन इनकम की बात करनी चाहिए। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में कहीं। वे यहां पर एक दिवसीय दौरे के लिए आए। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा से दुखी होकर कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो रहें हैं।

दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें पूर्व राष्ट्रपति को मुख्य काम दिया गया है। इस पर दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि इससे पहले किसी भी पूर्व राष्ट्रपति को इतना हल्का काम नहीं दिया गया है। इस तरह का काम राष्ट्रपति को देना उनका अपमान करना है। वन नेशन, वन इलेक्शन भारतीय संविधान पर एक बहुत बड़ा हमला है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब चुनाव आ रहे हैं तो उससे पहले उन्हें यात्राएं याद आ रही हैं। अब भाजपा सरकार को जनता की याद आ रही है।

देश में अमीरी गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में आज अमीरी गरीबी के बीच खाई तेजी से बढ़ती जा रही है। सरकार इस पर क्यों कुछ नहीं कर रही है। आज तेजस्वी यादव ने एक काफी अच्छा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन से अच्छा केंद्र सरकार वन नेशन, वन इनकम करके दिखाए और अमीरी-गरीबी के बीच जो खाई बनी हुई है, उसे खत्म करके दिखाए। आज देश को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!