
फरार इंजीनियर अभय राठौर गिरफ्तार।
–
नगर निगम में 107 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने बेटे के ससुराल में छिपा हुआ था। राठौर ने कुछ दिनों पहले एक नया मोबाइल नंबर लिया था। पुलिस को उस नंबर की जानकारी थी। जैसे ही उसने इंदौर में एक टैंकर ड्रायवर को उस नंबर से काॅल किया। पुलिस के पास उसकी लोकेशन आ गई। राठौर पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस ने जब उसे एटा से गिरफ्तार किया तो रिश्तेदारों ने गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताअेां को बुला लिया,लेकिन पुलिस ने घोटाले और गिरफ्तारी वारंट व ईनाम की जानकारी दी तो रिश्तेदारों ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया। पुलिस अब उसे इंदौर लाएगी और घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान घोटाले में शामिल अन्य अफसरों के नाम भी सामने आ सकते है। अभी तक घोटाले के मामले में पुलिस छह ठेकेदार व अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो ठेकेदार फरार है।
पानी की चोरी कर बेचता था
नगर निगम को उसके गुलाब बाग के बंगले पर अवैध नल कनेक्शन भी मिले, जो मेनलाइन से उसने जुड़वा रखा था। उसके तीन निजी टैंकर थे। टंकी से वह टैंकरों को भरता था और अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से पानी को बेचने का काम भी करत था।
नगर निगम ने उसके बंगले की टंकी खाली करवा कर अवैध नल कनेक्शनों का पता लगवाया। निगमायुक्त शिवम वर्मा राठौर की संपत्तियों का भी पता लगा रही है, ताकि घोटाले की राशि अफसर से ही वसूली जा सके। इस मामले में प्रदेश सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई है, जो घोटाले की जांच कर रही है।