इंदौर में मनोरंजन कर को लेकर गरमा रहे विवाद के बीच तीन सिंगरों के शो होने जा रहे है। रविवार को इंदौर के लाभ गंगा गार्डन में सुनिधि चौहान का शो है। इसके अलावा अल्ताफ राजा और अरिजीत सिंह का शो भी अप्रैल माह में होना है। पुराने मामलों से सबक लेकर नगर निगम ने अभी से आयोजकों व आयोजन स्थल के संचालकों को पत्र लिखकर मनोरंजन कर जमा करने के लिए कहा है। दो आयोजकों ने कुछ राशि जमा भी की है। नगर निगम तीनों शो के लिए टिकट बिक्री के आधार पर 10 प्रतिशत टैक्स लेगा।
राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने कहा कि दो आयोजकों की तरफ से अग्रिम राशि मिल चुकी है। निगम इंदौर में होने वाले छोटे आयोजनों से भी मनोरंजन कर की राशि ले रहा है।
हनी सिंह शो के उपकरण निगम ने छोड़े
इंदौर में पिछले दिनों हनी सिंह का शो आयोजित किया गया था। इस शो के पहले आयोजकों ने 7 लाख 85 हजार रुपये जमा कराए थे, लेकिन नगर निगम ने 50 लाख रुपये टैक्स की डिमांड की थी। उसे नहीं चुकाने पर निगम ने शो की तीन ट्रक सामग्री जब्त कर ली थी। मामला कोर्ट में पहुंचा था। कोर्ट ने पांच-पांच लाख रुपये तीन आयोजक कंपनियों को जमा करने के लिए कहा था। निगम के खजाने में टैक्स की राशि जमा होते ही तीनों ट्रक छोड़ दिए गए।