
Indore News
Troubled By Betting Debt And Family Dispute Suicide : इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता (40) ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली। उनका शव घर में पत्नी की चुन्नी से लटका हुआ मिला। यह दृश्य सबसे पहले उनकी पत्नी ने देखा। उन्होंने तुरंत अपनी 10 साल की बेटी की मदद से राहुल को नीचे उतारा। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से रात 12 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत से परिवार और पड़ोसी सदमे में हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक, राहुल ऑनलाइन सट्टे में काफी धनराशि हार चुके थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके ऊपर भारी कर्ज हो गया था। राहुल मूल रूप से भिंड के अंबाह के रहने वाले थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उनकी कॉल डिटेल खंगालने के साथ अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, इस वक्त परिवार के सदस्य बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कर्ज और पारिवारिक परेशानियां बनीं आत्महत्या की वजह
राहुल के दोस्तों ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टे में करीब डेढ़ करोड़ रुपए गंवा चुके थे। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने अपने पिता से भी 40-50 लाख रुपए उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के साथ-साथ पारिवारिक विवाद भी उनके तनाव का कारण बना हुआ था।
बहन और भाई से जुड़ी परेशानियां
राहुल अपनी बहन के ससुराल पक्ष के विवाद से भी परेशान थे। इसके अलावा, उनके छोटे भाई की पत्नी घर से 30 लाख रुपए के जेवर लेकर चली गई थी। इस घटना की रिपोर्ट अक्टूबर में अन्नपूर्णा थाने में दर्ज कराई गई थी। इन सभी कारणों ने मिलकर राहुल को गहरे अवसाद में डाल दिया, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।