Indore News: अक्षय कांति बम गिरफ्तारी वारंट धारा 307

 

akshay kanti bam arrest warrant dhara 307 kailash vijayvargiya

akshay kanti bam

भाजपा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लोकसभा चुनाव का नामांकन भरने के दिन ही उन पर धारा 307 लगी थी और अब पुलिस ने इस मामले में वारंट भी जारी कर दिया है। जिस दिन वारंट जारी हुआ वे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ थे। वहीं उनके घर पर भी पुलिस सुरक्षा दे रही थी। 

 

पुलिस ने कहा गिरफ्तार कर लेंगे 

 

अब अक्षय बम के खिलाफ कांग्रेस ने फिर घेराबंदी की कोशिश शुरू कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि अक्षय बम के खिलाफ इंदौर कोर्ट ने धारा 307 के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बावजूद पुलिस उसे पकड़ने के बजाय ढाल बनकर अक्षय के घर पहरेदारी कर रही है। यह कोर्ट के आदेश के साथ कानून का भी मजाक है। इसलिए अब कांग्रेस अपने 55 नेता-कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अक्षय को ढूंढ़ने निकलेगी। जहां भी दिखाई देंगे, उनका पीछा करेंगे और वीडियो बनाकर पुलिस, मप्र सरकार के साथ कोर्ट को भी भेजेंगे। वहीं पुलिस ने कहा है कि वारंट मिल गया है। अक्षय बम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!