
धार और इंदौर जिले के मनावर में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक साथ 12 जगहों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के बाद से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। करीब 28 गाड़ियों में सवार होकर 70 अधिकारी गुरुवार की सुबह 6:30 बजे मनावर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
बताया जा रहा है कि इंदौर में कॉटन कारोबारी के तीन ठिकानों पर जांच चल रही है। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने मनावर के प्रमुख व्यापारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की। इनमें मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा और क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े गोलू पहाड़िया के घरों, दुकानों,कार्यालयों और एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग ने इन कारोबारियों के अवैध संपत्ति और टैक्स चोरी की जांच शुरू की है। विभाग ने इन लोगों के खिलाफ कई दस्तावेज और बैंक खातों की जांच की है।
राजगढ़ में भी छापामारी
वहीं दूसरी ओर राजगढ़ में भी इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 4 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की है। ये प्रतिष्ठान सोने-चांदी के आभूषणों के हैं। जिन दुकानों पर छापा मारा गया है, उनमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स और एसवी ज्वेलर्स शामिल हैं। राजगढ़ में भी इनकम टैक्स विभाग ने करीब 4 वाहनों में सवार होकर सुबह 10 बजे के करीब सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों और मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा।अभी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है। यह संभावना जताई जा रही है कि यह कार्रवाई रात तक चलेगी। इस कार्रवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन कारोबारियों ने कितने रुपए की टैक्स चोरी की है।