पानसेमल (मध्यप्रदेश) : लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर निकले छात्रों की आवाज़ आखिरकार प्रशासन तक पहुंची। पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया ने रास्ते में छात्रों को रोका, उनकी शिकायतें सुनीं और तत्परता से कार्रवाई का आश्वासन दिया।
छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर ने प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। इसके बाद प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर वाहनों की व्यवस्था कर उन्हें सुरक्षित रूप से छात्रावास वापस पहुंचा दिया।
प्रशासनिक सक्रियता बनी चर्चा का विषय
इस घटना को लेकर इलाके में प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने खराब व्यवस्थाओं, अव्यवस्थित प्रबंधन और सुनवाई न होने की शिकायत की थी, जिसके चलते वे पैदल मार्च करने को मजबूर हुए।