Indor News : मेघालय में गायब इंदौर कपल केस में पत्नी सोनम UP के गाजीपुर से गिरफ्तार

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सोनम ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

सूत्रों ने बताया कि सोनम 2 घंटे पहले ही मिली। फिलहाल इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद महिला को होल्ड किया गया। इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है। पूरे मामले की जानकारी के लिए सोनम ने अपने घर खुद ही कॉल किया था।

इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

वहीं, इस मामले में मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम को किसी तरह की चोट नहीं लगी है। वो पूरी तरह ठीक है। इस वक्त पुलिस द्वारा उसे यूपी के गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।

आपको बता दें कि शनिवार को एक पर्यटक गाइड ने दावा किया था, कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी थी।

23 मई को यह जोड़ा लापता हो गया था, जबकि 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी थी। मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने कहा कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा था। चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!