श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत आज भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. दिग्विजयसिंह खत्री ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा से आज के विद्यार्थियों को जोड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इस तरह की गतिविधियों का आयोजन विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी न केवल शारिरिक अपितु मानसिक रूप से भी परिपक्व और सकारात्मक होता है। महाविद्यालय से 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने भी विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में बतलाया। गायत्री शक्तिपीठ से अंनत श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में नोडल अधिकारी प्रो. आर. के. चौकीकर, डॉ अमिताभ शुक्ला, प्रो. आर. एस. पटेल, पंकज बैरवा, डॉ सुमन अवस्थी, संध्या गोलिया, सुषमा यादव ,डॉ आकांक्षा यादव इत्यादि ने सराहनीय योगदान दिया।