भारतीय अंडर-19 क्रिकट टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम क्रिकेट टीम के बीच यूथ टेस्ट सीरीज चल रही है. इसका दूसरा टेस्ट चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहली पारी में भारतीय मूल के एकांश सिंह ने इंग्लैंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे.
दबाव में एकांश सिंह की महत्वपूर्ण पारी
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए. 80 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड टीम में शामिल भारतीय मूल के प्लेयर एकांश सिंह ने 117 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 155 गेंदों में खेली इस पारी में एकांश ने 3 छक्के और 14 चौके जड़े.
एकांश सिंह पिछले हफ्ते ही 19 साल के हुए हैं. उनका जन्म 16 जुलाई 2006 को ऑर्फिंगटन, लंदन में हुआ था. एकांश ने मई 2025 में केंट के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. पिछले साल जुलाई में ही उन्होंने केंट के साथ अपना ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
उनके आलावा कप्तान थॉमस रेव ने 59 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए. नौवें नंबर पर आए जेम्स मिंटो ने 46 रन बनाकर इंग्लैंड को 309 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट नमन पुष्पक ने लिए, उन्होंने 17 ओवरों में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए. आदित्य रावत और अम्ब्रीश ने 2-2 विकेट लिए.
Ekansh Singh has a Youth Test 💯😮💨 pic.twitter.com/ETPMvPqprd
— Kent Cricket (@KentCricket) July 21, 2025
वैभव सूर्यवंशी पहली पारी में फ्लॉप
सोमवार को दूसरे दिन भारत की पहली पारी शुरू हुई, वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन 20 रन बनाकर आउट हो गए. 14 गेंदों में खेली इस छोटी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय अंडर-19 टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. कप्तान आयुष म्हात्रे 24 और विहान मल्होत्रा 6 रन बनाकर नाबाद हैं. चार दिवसीय टेस्ट का आज तीसरा दिन है.