IND vs ENG : जेम्स एंडरसन से क्यों हुई थी नोक-झोंक?, शुभमन गिल ने संजय मांजरेकर के सवाल पर दिया ये जवाब

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ स्टेप आउट करके गेंदबाज के ऊपर से शानदार छक्का लगाया, गिल के इस शॉट की हर तरह चर्चा हो रही थी। कमेंटेटर से लेकर मैदान पर मौजूद क्रिकेटर भी उनके इस शॉट के फैन हो गए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी इस शॉट से काफी प्रभावित दिखे। हालांकि इस शॉट से एंडरसन खुश नहीं थे। शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने इसके बारे में बताने से इनकार कर दिया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी शुभमन गिल द्वारा जेम्स एंडरसन और उनके बीच हुए नोक-झोंक के बारे में जानकारी ना देने से समहत नजर आए। गिल ने कहा कि ऐसी चीजें फील्ड पर ही छोड़ दी जाए तो बेहतर होता है। शुभमन गिल ने 150 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि गिल का मानना है कि उन्हें गेंद सही से दिखी नहीं, जिसकी वजह से वह आउट हो गए। गिल ने स्पोर्ट्स 18 पर संजय मांजरेकर से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि उस बातचीत को निजी रखना हम दोनों के लिए बेहतर होगा।”

भारत ने आखिरी सत्र में 97 रन के भीतर पांच विकेट गंवाए। इससे पहले रोहित (162 गेंद में 103 रन ) और गिल (150 गेंद में 110 रन ) ने दूसरे विकेट के लिए 244 गेंद में 171 रन जोड़े। पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने 103 गेंद में 65 रन बनाए, जबकि सरफराज खान ने 60 गेंद में 56 रन बनाने के बाद चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के आखिर में 255 रन की बढत बना ली।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!