IND vs ENG 5th Test : 5वां टेस्ट: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, डेल स्टेन ने सिराज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

लंदन । भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5वां और अंतिम टेस्ट मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के पास मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है, वहीं ड्रा या हार की स्थिति में इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा।

सिराज होंगे गेंदबाजी के अगुआ, डेल स्टेन को ‘फिफर’ की उम्मीद

इस निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि “मोहम्मद सिराज इस टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट जरूर लेंगे।”
स्टेन के मुताबिक, सिराज इस समय शानदार लय में हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

मोहम्मद सिराज इस सीरीज में अब तक 4 टेस्ट में 14 विकेट ले चुके हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह अनुपस्थित थे और माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में भी बुमराह नहीं खेलेंगे।

किसे मिलेगा मौका: अर्शदीप या कुलदीप?

अगर बुमराह इस मैच से बाहर रहते हैं, तो अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, पूरी सीरीज से बाहर रहे कुलदीप यादव को लेकर भी मांग उठ रही है कि उन्हें अंतिम टेस्ट में मौका दिया जाए।
टीम संयोजन को लेकर कप्तान और टीम मैनेजमेंट के सामने कठिन फैसला रहेगा।

सिराज का प्रदर्शन अब तक:

टेस्ट विकेट (पारीवार) कुल विकेट

पहला 2 2
दूसरा 6+1 7
तीसरा 2+2 4
चौथा 1 (30 ओवर में 140 रन) 1

लाइव कब और कहां देखें?

मैच की तारीख: 31 जुलाई – 4 अगस्त 2025

स्थान: द ओवल, लंदन

टॉस: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे

मैच शुरू: दोपहर 3:30 बजे से

लाइव टेलीकास्ट: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा और हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट पर

नज़र रखने योग्य बातें:

क्या सिराज स्टेन की भविष्यवाणी को सही साबित करेंगे?

क्या अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू मिलेगा?

क्या कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी?

क्या भारत सीरीज बचा पाएगा या इंग्लैंड फिर रच देगा इतिहास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!