India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट का चौथा दिन है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट में लगभग अपनी जीत पक्की कर ली है. हालांकि, चौथी पारी में रोहित ब्रिगेड को रविचंद्रन अश्विन की काफी कमी खलने वाली है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है. शुभमन गिल 65 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ कुलदीप यादव तीन रन पर हैं.
इससे पहले यशस्वी जायसवाल 133 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल पीठ में दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए. जायसवाल एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने अपना रवैया बदला और आक्रामक शॉट से शतक पूरा किया. हालांकि, रजत पाटीदार का बल्ला फिर नहीं चला. वह शून्य पर आउट हुए.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 319 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. इस तरह भारत ने पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल की थी.
गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन दमदार वापसी की. पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज बैजबॉल के सामने फेल रहे थे. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. हालांकि, इसके बाद तीसरे दिन टीम इंडिया ने 319 रनों पर ही मेहमान टीम को समेट दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन सिर्फ 112 रन बनाए और अपने अंतिम 8 विकेट गंवाए. अब राजकोट टेस्ट पूरी तरह से टीम इंडिया की मुट्ठी में है.