मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस ने जारी की विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम पुलिस ने माखन नगर स्थित तहसील ग्राउंड पर दिनांक १५ जनवरी, गुरुवार को आयोजित होने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के मद्देनज़र शहर में विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। इस व्यवस्था का उद्देश्य कार्यक्रम के दौरान सुचारू एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना है।

यातायात प्रबंधन

कार्यक्रम के दिन प्रातः ०८ बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक कुछ मुख्य मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। मुख्यमंत्री के आवागमन या रोड शो के समय मुख्य मार्गों पर यातायात को कुछ देर के लिए रोका जा सकता है। पुलिस ने आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने तथा ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

निर्धारित पार्किंग स्थल

कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए निम्नलिखित क्षेत्रवार पार्किंग स्थल तय किए गए हैं:

· पिपरिया/सोहागपुर से आने वाले वाहनों के लिए:सुमित्रा पब्लिक स्कूल, माखन नगर


· नर्मदापुरम से आने वाले वाहनों के लिए: अनाज मंडी, माखन नगर


· बागरा तवा रोड से आने वाले वाहनों के लिए: मंगलदीप मैरिज गार्डन, बागरा रोड, माखन नगर


· वैकल्पिक पार्किंग: अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर आरी रोड पर पार्किंग उपलब्ध होगी।

विशेष निर्देश एवं प्रतिबंध

· हेलीपेड से सिरवाड़ रोड होते हुए माखन लाल चतुर्वेदी प्रतिमा तक के मुख्य मार्ग पर सुरक्षा कारणों से पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।


· अनाधिकृत पार्किंग करने पर कानूनी कार्रवाई एवं वाहन हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


· आपातकालीन सेवाओं, विशेषकर एम्बुलेंस के आवागमन को बिना रुकावट जारी रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।


· शासकीय वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के सामने एमपीईबी परिसर में की जाएगी।

सहयोग की अपील

नर्मदापुरम पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि उनके सहयोग से ही यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रह सकती है और किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि समय से पहले पहुँचकर निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

यहाँ उस समाचार लेख के लिए एक उपयुक्त डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) दिया गया है, जिसे आपने प्रदान की गई जानकारी के आधार पर तैयार किया है:


अस्वीकरण (Disclaimer) : यह समाचार लेख नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक सूचना एवं निर्देशों पर आधारित है। इसे सार्वजनिक सूचना एवं जनहित के उद्देश्य से तैयार किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!