हर महीने लाइन सुधार, बारिश से पहले विशेष मेंटनेंस… फिर भी हल्की बूंदाबांदी में 6-6 घंटे ठप सप्लाई

माखननगर | प्रतिनिधि
माखननगर में बिजली विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हर महीने मेंटनेंस और बारिश पूर्व तैयारी के नाम पर घंटों तक बिजली काटी जाती है, इसके बावजूद हल्की बारिश होते ही फॉल्ट और 6-6 घंटे की बिजली बाधित हो रही है। इससे आमजन परेशान हैं और विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिक रूपसिंह ने बताया कि “मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग हर महीने घंटों की बिजली कटौती करता है, लेकिन परिणाम क्या है? फॉल्ट फिर भी लगातार आ रहे हैं।”
लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की यह अनिश्चितता न केवल घरेलू दिनचर्या को बाधित कर रही है, बल्कि विद्यार्थियों, दुकानदारों और किसानों के लिए भी यह भारी परेशानी का कारण बन चुकी है।
स्थानीय नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि मेंटनेंस के नाम पर दिखावे के बजाय जमीनी स्तर पर सुधार लाए जाएं, ताकि बारिश के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।