
माखननगर : जनपद पंचायत माखननगर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को होने जा रही है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा क्षेत्र में चल रही या चल चुकी विभिन्न नल जल योजनाओं (टैप वॉटर स्कीम्स) से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा करना है।
सरपंच संघ माखननगर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बैठक में नल जल योजनाओं की वर्तमान स्थिति से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इन मुद्दों में शामिल हैं:
1. योजना का कार्य अभी भी चल रहा है या नहीं।
2. यदि कार्य बीच में ही रुका हुआ है, तो उसके कारण।
3. योजना पूर्ण हो चुकी है, लेकिन काम की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है।
4. ठेकेदारों द्वारा आधा-अधूरा काम छोड़कर भुगतान या पूर्णता प्रमाण-पत्र के लिए दबाव बनाना।
5. पहले से चालू योजनाओं का अब क्षतिग्रस्त हो जाना।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार “नल जल योजना से सम्बंधित और भी अन्य समस्याओं से सम्बंधित विषयों हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है।” इससे स्पष्ट है कि सरपंचगण इस मुद्दे पर व्यापक रूप से अपने अनुभव और चिंताएं साझा करेंगे।
अध्यक्ष झा ने सभी सम्मानीय सरपंच साथियों एवं सरपंच प्रतिनिधियों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। यह बैठक संभवतः इन योजनाओं से जुड़ी व्यवस्थित खामियों को दूर करने और समन्वित रणनीति बनाने के लिए एक मंच का काम करेगी, ताकि ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।