सत्ता की छांव में पनपता अवैध कारोबार : रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रामनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) कोठी मंडल अध्यक्ष सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से एक नेक्सॉन कार (एमपी19 ZJ 7240) में छिपाकर लाई जा रही 8 पेटी (72 लीटर) अवैध शराब जब्त की।

मुखबिर की सूचना और पुलिस का जाल

सूचना थी कि रीवा से शराब की खेप देवराज़ नगर होते हुए रामनगर लाई जा रही है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने भिटारी गांव के पास घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी में शराब की पेटियां मिलीं। कार सवार चारों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें प्रमुख नाम है—

अभिनव गौतम (23), भाजयुमो कोठी मंडल अध्यक्ष

रोहित पाल (20)

राजेश गुप्ता (45)

ललित पाल (19)


राजनीतिक धमाका और त्वरित कार्रवाई

इस गिरफ्तारी ने स्थानीय राजनीति में भूचाल ला दिया। सत्ता पक्ष के पदाधिकारी पर लगे आरोपों से भाजपा की छवि पर आंच आती, इससे पहले ही जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे ने शाम होते-होते अभिनव गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी ने साफ कर दिया है कि संगठन में किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनता का आक्रोश और सवाल

स्थानीय लोगों में चर्चा गर्म है कि जब सत्ता से जुड़े लोग ही कानून तोड़ने लगें तो समाज में गलत संदेश जाता है।
लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक व्यक्ति की करतूत है या फिर इसके पीछे संगठित अवैध नेटवर्क काम कर रहा है?

पुलिस जांच और आगे की चुनौती

रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब जांच इस दिशा में बढ़ाई जा रही है कि यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किस सप्लाई चैन का हिस्सा थी। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सत्ता की आड़ में अवैध कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!