खबर आपके काम की: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक में लोग Chrome का यूज कर रहे हैं। आप में से भी कई लोग Chrome का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कई बार क्रोम इतना स्लो हो जाता है कि दिक्कत हो जाती है। एक क्लिक में क्रोम के टैब भी बंद नहीं होते हैं।
गूगल क्रोम का इस्तेमाल शायद ही कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप यूजर होगा जो नहीं कर रहा होगा। गूगल क्रोम का इस्तेमाल दुनिया के अरबों लोग कर रहे हैं। Chrome आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है। इसका बड़ा कारण एंड्रॉयड डिवाइस के साथ इसका डिफॉल्ट रूप से मिलना है।
स्टॉक एंड्रॉयड वाले फोन में तो Chrome के अलावा कोई दूसरा ब्राउजर भी नहीं होता है। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक में लोग Chrome का यूज कर रहे हैं। आप में से भी कई लोग Chrome का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कई बार क्रोम इतना स्लो हो जाता है कि दिक्कत हो जाती है। एक क्लिक में क्रोम के टैब भी बंद नहीं होते हैं।
डिफॉल्ट रूप से क्रोम ब्राउजर में ‘Hardware acceleration’ ऑफ रहता है, लेकिन इसे ऑन करके आप क्रोम ब्राउजर को फास्ट बना सकते हैं। आमतौर पर क्रोम ब्राउजर वेब पेज को रेंडर करने के लिए आपके सिस्टम के सीपीयू और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है लेकिन ‘Hardware acceleration’ को ऑन करने के बाद ब्राउजर आपके सिस्टम के ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल करने लगता है जिसके बाद क्रोम की स्पीड बढ़ जाती है। यह फीचर किसी ऐसी साइट के लिए बेस्ट होता है जिस पर हेवी ग्राफिक्स वाले पेज होते हैं।
हार्डवेयर एक्सिलिरेशन को क्रोम में कैसे ऑन करें?
- सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
- अब राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
- अब नीचे की ओर दिख रहे ‘Settings’ के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘System’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको ‘Use hardware acceleration when available’ का ऑप्शन दिखेगा।
- इसे ऑन कर दें। अब क्रोम आपसे री-लॉन्च करने के लिए कहेगा।
- री-लॉन्च के लिए ओके कर दें। इसके बाद आपका क्रोम ब्राउजर फास्ट हो जाएगा।