ट्रैवल करते समय घूमने लगता है है सिर, मिचलाता है जी तो आज़माएं ये उपाय; मिलेगा तुरंत आराम

traveling sickness- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
traveling sickness

घूमना फिरना किसे नहीं पसंद, लेकिन कई बार लंबे टूर पर निकलते ही लोगों को चक्कर आने लगता है और उल्टी आने लगती है।दरअसल, दूर की यात्रा लगभग हर कोई कार, बस या फिर ट्रेन से ही जाता है। लेकिन ट्रिप पर जाने वाले कई लोगों के साथ मोशन सिकनेस की समस्या होती है। मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाना। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी रोकने की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी उल्टी ही जाती है। सफर में होने वाली यह परेशानी किसी को भी हो सकती है।इस दौरान लोगों को उबकाई, पसीना, उल्टियां और चक्कर आने लगता है और तेजी सिरदर्द जैसी शिकायतें होती हैं।ऐसे में आप उस समय इन कुछ नुस्खों की मदद से इन परेशानियों से छुटकरा पा सकते हैं।

सफर के दौरान होने वाली उल्टियों को रोकने का नुस्खा

  1. आक का पत्ता उल्टी को रोकने में काफी कारगर होता है। इसके लिए आक के एक पत्ते को लेकर चिकना वाला भाग पैर में तलवे की ओर करके रख लें और उसके ऊपर से मोजे पहन लें।
  2. दिव्यधारा सूघने से या फिर थोड़े से पानी में डालकर इसे पीने से भी आपको लाभ मिलेगा।
  3. अगर आपको अधिकतर सफर के दौरान उल्टी होती है तो यात्रा के पहले दही और अनार का सेवन करें।
  4. केवल दही का सेवन करने से भी आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए करीब 50 ग्राम दही को शहद या शक्कर के साथ खा लें।
  5. सुबह के समय सर्वकल्प क्वाथ का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में सर्वकल्प क्वाथ डालकर धीमी आंच में उबाल लें। जब पानी 400 ग्राम बचे तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा करके या फिर गुनगुना सेवन करें।
  6. रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एकएक चम्मच जीरा, धनिया और सौफ का भिगो दें और सुबह इसका सेवन कर लें। इससे भी लाभ मिलेगा।
  7. रोजाना कपालभाति और अनुलोम विलोम प्राणायाम करें। इससे भी आपको सफर के दौरान आने वाली उल्टियों से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!