एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ह्युंडई की Tucson के डीजल वेरिएंट पर सबसे अधिक 50,000 रुपये का डिस्काउंट है। Grand i10 Nios के CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 20,000 रुपये का डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस शामिल है। ह्युंडई की Aura के CNG वेरिएंट का प्राइस 33,000 रुपये और गैर-CNG वेरिएंट्स का 5,000 रुपये तक घटाया गया है। इसके साथ एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। अपग्रेडेड Verna पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
कंपनी की हैचबैक i20 के MT वेरिएंट पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। ह्युंडई की जनवरी में होलसेल्स लगभग 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 67,615 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 62,276 यूनिट्स बेची थी। देश में ह्युंडई की सेल्स 92 प्रतिशत बढ़कर 24,609 यूनिट्स पर पहुंच गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 12,835 यूनिट्स बेची थी। कंपनी की नई SUV Exter को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। इसके लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। Hyundai Exter का मुकाबला Tata Motors की Punch, Nissan की Magnite, Renault की Kiger और Maruti Suzuki की Fronx से है। इस माइक्रो SUV के कुछ फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हाई-स्पीड अलर्ट मिलते हैं।
पिछले वर्ष के अंत में ह्युंडई ने Exter के छह वेरिएंट्स में से चार के प्राइस में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसे छह लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था। Exter में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.2 लीटर के बाई-फ्यूल पेट्रोल और सीएनजी इंजन का भी विकल्प है, यह 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।