Huawei Nova 12 की कीमत शुरू 3299 युआन 4600mah बैटरी 100W चार्जिंग के साथ 26 दिसंबर को लॉन्च

Huawei Nova 12 सीरीज को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है। इसमें अब केवल दो दिन का समय ही बचा है। 26 दिसंबर को चीन में यह सीरीज पेश की जाएगी। सीरीज में कंपनी चार मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें Huawei Nova 12 Lite, Nova 12, Nova 12 Pro, और Nova 12 Ultra शामिल हो सकते हैं। सीरीज के ऊपरी मॉडल्स में Kirin 9000s चिपसेट देखने को मिल सकता है। लॉन्च से पहले अब सीरीज के मॉडल्स के प्राइस लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Huawei Nova 12 लॉन्च के लिए तैयार है। 26 दिसंबर को यह नई नवेली स्मार्टफोन सीरीज कंपनी की घरेलू मार्केट में रिलीज की जाएगी। प्राइस डिटेल्स लॉन्च से पहले ही लीक (Via) हो गए हैं। Huawei Nova 12 Lite को छोड़कर अगले सभी मॉडल्स के प्राइस यहां सामने आए हैं।

Nova 12 सीरीज बेस मॉडल Huawei Nova 12 का प्राइस 3299 युआन (लगभग 39,500 रुपये) बताया गया है। इसके बाद Nova 12 Pro का प्राइस 4499 युआन (लगभग 53,800 रुपये) बताया गया है। जबकि Nova 12 Ultra 5499 युआन (लगभग 65,800 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यहां फोन को लेकर ऑनलाइन लीक्स में कहा गया है कि Nova 12 Ultra में 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा जिसमें कुनलुन ग्लास दिया जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। फोन डुअल सेल्फी कैमरा बताया गया है जो कि 60+8 मेगापिक्सल सेंसर सेटअप में आने वाला है।

फोन में 4600mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए टू वे बीडू सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट होने की बात कही गई है। कंपनी की ओर से कलर ऑप्शंस की पुष्टि कर दी गई है। ये ब्लू, ब्लैक, और व्हाइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च होंगे। Nova 12 Ultra का डिजाइन खास है क्योंकि एम्बॉस किए गए Nova ब्रैंडिंग वाले डिजाइन में आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!