How To: वर्चुअल इंटरव्यू को कैसे करें क्रैक? काम आयेंगे ये टिप्स

How to crack Virtual Interview? आजकल जमाना डिजिटल का है. जॉब ढूंढ़ने से लेकर जॉब करने के लिए अब ऑफिस के चक्कर लगाना जरूरी नहीं. अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में इंटरव्यू यानी साक्षात्कार भला कैसे पीछे रहता!

इंटरव्यू सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ‘इन्क्रूटर’ द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि कोविड के बाद अब भी देश की लगभग 90 फीसदी कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए वर्चुअल इंटरव्यू लेना पसंद कर रही हैं. आप अगर किसी कंपनी में ऑनलाइन इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि वर्चुअल इंटरव्यू ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह से आयोजित किये जाते हैं. लेकिन इसका सबसे प्रचलित तरीका वीडियो कॉल है. आप अगर जल्द ही ऑनलाइन इंटरव्यू देने वाले हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देकर अपनी तैयारी को दुरुस्त बना सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की समझ रखें

वर्चुअल इंटरव्यू की शुरुआत से पहले इंटरव्यू का आयोजन करनेवाले प्लैटफॉर्म, जैसे – स्काइप, जूम या गूगल हैंगआउट के ऑपरेशंस को अच्छे से समझ लें. साथ ही इंटरव्यू के दौरान इस्तेमाल होनेवाले अन्य उपकरणों, जैसे – फोन या लैपटॉप की बैटरी, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन एवं इंटरनेट की स्पीड आदि की जांच कर लें.

कैमरा फ्रेंडली बनें

ऑनलाइन इंटरव्यू में आपको कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ बोलना आना चाहिए. इसके लिए आईने के सामने खड़े होकर या कैमरा रिकॉर्डिंग कर प्रैक्टिस करें और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें.

सही जगह का चयन करें

इंटरव्यू के दौरान आप किस जगह बैठेंगे, यह पहले से तय कर लें. बैठने की जगह चुनते समय उस जगह पर पर्याप्त रोशनी की जांच जरूर करें.

बोलने के तरीके पर ध्यान दें

वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान बोलने के तरीके का ख्याल रखना चाहिए. थोड़ा, धीरे और साफ बोलें, क्योंकि ऑनलाइन माध्यम में आपकी आवाज इंटरव्यूअर तक पहुंचने में क्षण भर का अंतर होता है. इंटरव्यूअर के सवाल ध्यान से सुनें और उसके बाद जवाब दें.

अगर कोई गलती हो जाए

इन तैयारियों के बावजूद अगर आपसे कोई गलती हो जाती है या इंटरव्यू के दौरान कोई तकनीकी समस्या आ जाती है, तो घबराएं नहीं. इंटरव्यू के अंत में इंटरव्यूअर से माफी मांग लें. इसका इंटरव्यूअर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!