Hoshangabad Lok Sabha Election 2024: होशंगाबाद लोकसभा सीट क्षेत्र के नरसिंहपुर में 5 बजे तक हुआ 64 प्रतिशत मतदान

naidunia_image

शाम पांच बजे तक कुल 64 प्रतिशत मतदान किया गया है। यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में देखा जा रहा है। दोनों ही दलों ने नया चेहरा उतारा है। भाजपा ने किसान नेता दर्शन सिंह तो कांग्रेस ने भी पूर्व विधायक संजय शर्मा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर साल 1996 से बीजेपी का कब्जा है। यहां से तीन बार के सांसद राव उदय प्रताप सिंह के विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनने के बाद बीजेपी के गढ़ को बचाने की जिम्मेदारी पार्टी ने दर्शन सिंह चोधरी को सौंपी है।

दर्शन सिंह का मुकाबला कांग्रेस के संजय शर्मा से है, जिन्हें पार्टी ने नरसिंहपुर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने का लाभ मिलने के चलते मैदान में उतारा है। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़ देखी गई। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों भी पहुंचे मतदान करने।

प्रहलाद सिंह पटेल

कैबिनेट मंत्री व नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रातः 7 बजे नरसिंहपुर नगर के शंकराचार्य वार्ड स्थित एमएलबी स्कूल बूथ क्र.194 मे प्रथम मतदाता के रूप में अपना मतदान किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा, कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सभी देशवासियों को अपनी सहभागिता मतदान के रूप में की जानी चाहिए, उन्होने जोर देते हुए कहा, कि इस बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है, जिसके पीछे कारण प्रधानमंत्री माेदी के द्वारा किए गए वो कार्य है जिससे न केवल देशवासियों का दुनिया में मस्तक उंचा हुआ है, वही सभी वर्गो के लिए प्रधानमंत्री ने लाभकारी योजनाएं चलाकर लाभ दिया है।

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने किया मतदान

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय कैलाश सोनी ने प्रातः 9.30 बजे करेली नगर के लक्ष्मी नारायण वार्ड के बूथ क्रमांक 109 में मतदान किया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा, कि इस बार पुन भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिसके पीछे मोदी सरकार पर आम जनता का विश्वास है, वही मोदी जी के कार्यकाल में राम मंदिर जैसी सौगात हिंदुओं को मिली है। यही कारण है, कि लोग बढ़-चढ़कर मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे है।

भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा जी ने प्रात 8 बजे तेंदूखेड़ा विधानसभा मे अपने गृह ग्राम बिलहरा के बूथ क्र. 33 मे मतदान किया। भाजपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा के दोरान कहा, कि भाजपा देश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है, वही देश विरोधी ताकतों को मोदी की गारंटी के आगे अपने घुटने टेकने पर मजबूर होना होगा। जो चार जून को परिणाम के रूप में सामने आएगा।

तेंदूखेड़ा विश्वनाथ सिंह पटेल भी पहुंचे मतदान केन्द्र

तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल जी ने सुबह 7.30 बजे विधानसभा तेंदूखेड़ा मे गृह ग्राम रीछा के अंतर्गत बीतली मतदान केंद्र क्र 147 में मतदान किया। इस मौके पर उन्होने कहा, कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपना मतदान कर देश हित मे कार्य करने वाली मोदी सरकार को एक बार फिर चुनकर विकसित भारत के सपने को साकार करना है। मतदाताओं की भारी भीड़ भी इस बात का प्रमाण है, कि लोग इतनी गर्मी होने के बावजूद अपनी पंसद की मोदी सरकार चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे है।

पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे मतदान करने

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एचसी मिशन स्कूल मतदान केंद्र नरसिंहपुर में मतदान किया और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

कलेक्टर ने दिया अपना बहुमूल्य मत

नरसिंहपुर जिले में चुनाव की कमान संभालने वाली कलेक्टर शीतल पटले ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए, कलेक्टर ने कहा, कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी जिले वासियों को अपना बहुमूल्य मत देना चाहिए, मतदान को प्रेरित करने प्रशासन द्वारा विगत दो माह से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, यही कारण है, कि लोग प्रेरित होकर आज मतदान केन्द्र बड़ी संख्या में पहुंचे है।

आशुतोष राणा भी बंबई से पहुंचे अपना वोट देने

फिल्म जगत के मशहूर कलाकार आशुतोष राणा भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता देने के लिए बंबई महानगर से गाडरवारा स्थित महाराणा प्रताप वार्ड मतदान केन्द्र. मतदान करने पहुंचे और सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना मत दिया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए आशुतोष राणा ने कहा, कि मतदान करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है, हमें अपनी सरकार चुनने का अधिकार इसी एक मत से मिलता है, जो पूरे पांच साल तक हमें नुकसान या फायदा पहुंचाता है। इसलिए मतदाताओं को लोभ और द्वेष की भावना से उठकर देशहित में सबसे उचित जनप्रतिनिधि को चुनकर ही अपना प्रतिनिधि बनाना चाहिए।

नरसिंहपुर स्टेशन मास्टर ने पत्नी सहित किया मतदान

नरसिंहपुर में पदस्थ रेल्वे स्टेशन मास्टर सुनील जाट ने भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। इस मौके पर श्री जाट ने कहा, कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए, आम मतदाताओं को यह देखकर वोट करना चाहिए कि, किस सरकार ने बेहतर काम किया, आज रेल्वे में हो रहे विकास कार्य मजबूत सरकार के कारण ही संभव हो पाया है।

करेली में भी मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा

करेली में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया, सुबह से ही यहां पर मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई, मतदान करने पहुंची महिलाओं में मतदान को लेकर अलग ही उत्साह नजर आ रहा था, ग्रामीण क्षेत्रों से लोग ट्रेक्टरों पर सवार होकर मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। सभी वर्ग के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दोपहर होते ही मतदान केन्द्रों में भीड़ कुछ कम हुई लेकिन शाम के चार बजते ही एक बार फिर मतदातााओं का हुजूम मतदान केन्द्रों पर उमड़ पड़ा।

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई सर्वाधिक बोटिंग, लगी लंबी कतारें

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरसिंहपुर जिले की तीन विधानसभाओं में तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से ही बूथों पर बड़ी-बड़ी कतारें लगना शुरू हो गई थी। शाम पांच बजे तक की स्थिति में तेंदूखेड़ा क्षेत्र में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 63 प्रतिशत तथा गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत मतदान हुआ।

naidunia_image

इनमें यदि देखा जाए तो पुरुषों का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने अपने गृह ग्राम देवरी में सुबह नौ बजे मतदान किया। श्री शर्मा अपनी दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने तिलक लगाकर आरती उतारी और आर्शीवाद दिया।

समीप प्रतिष्ठित पांडाझिर हनुमान मंदिर में पहुंच कर पूजन, अर्चन किया। तत्पश्चात गृहग्राम में साथियों के साथ पहुंच कर मतदान किया। वहीं प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने अपने गृह ग्राम लोलरी में परिजनों के साथ पहुंच कर मतदान किया। दोपहर में मतदान कम हुआ शाम के समय मतदान का प्रतिशत बढ़ा।

जीवन साथी चुनने के पहले मतदान में लिया भाग

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनपुर मतदान केंद्र पर सौरभ पिता भरत यादव ने बारात विचुआ नरवारा जाने के पूर्व तैयार होकर मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया। वही नरसिंहपुर की रहने वाली शिवानी दुबे ने अपनी विदाई के पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 176 पहुंचकर मतदान किया।

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की खबरें मिली हैं। वहीं शाम पांच बजे तक रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा उदयपुरा में 57.71 प्रतिशत होशंगाबाद जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा पिपरिया में 68.70 प्रतिशत सिवनी मालवा में 66.37 प्रतिशत सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत और होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

शाम छः बजे के बाद तक मतदान होने की जानकारी भी लगी है। इस मतदान के बाद सभी 12 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। चूंकि 4 जून को परिणाम आना है। आचार संहिता से लेकर चुनाव परिणाम तक काफी लंबा समय है लगभग साढ़े तीन माह तक का समय शायद अभी तक का सबसे लंबा समय है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!