Horoscope Today : आज का राशिफल सभी राशियों के लिए अपना ज्योतिषीय भविष्यफल पढ़ें

Horoscope Today 17 October 2023 : ज्योतिष के अनुसार 17 अक्टूबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी . आज रात्रि 08:31 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 02:20 के बाद बृश्चिक राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से काहसूनी हो सकती है. ऑनलाइन बिजनेस में धोखाधड़ी की घटनाएं होने का असर आपके बिजनेस पर भी पड़ेगा . सतर्क रहें. कार्यस्थल पर चुगलखोरों और भितरघातियों से दूरियां बनाकर रखें काम को लेकर आपका मन भटक सकता है, आप अपने कार्य पर ध्यान दें. अस्थमा पेशेंट को सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई बात बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है. यात्रा में चल रहे गृहक्लेश के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा. शादीशुदा जीवन में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. क्रोध बुद्धिमान लोग कभी बात-बात पर क्रोधित नहीं होते और क्रोधित लोग कभी बुद्धिमान नहीं होते.” खिलाड़ी को ट्रैक पर कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से टेक्सटाइल बिजनेस में दिन आपके लिए पाजिटिविटी से भरा रहेगा. कार्यस्थल पर टीम के सहयोग से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे. यात्रा में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कलाकार, खिलाड़ी और छात्र को जीवन में सफल होना है तो अपनी बुरी आदतों को से दूरी बनाएं रखनी होगी.

सामाजिक स्तर पर आपका आर्थिक मनगमेंट्स नार्मल रहेगा जिससे आप अपने कुछ कार्य को आसानी से कर पाएंगे. जीवनसाथी का बदला व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. सोशल और पोलिटिकल ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगी. कार्यस्थल पर आ रही किसी बड़ी परेशानी से आसानी से आप आसानी से निकल जाएंगे. जीवनसाथी से मिलने के लिए आप अपने बिजी दिनचर्या में टाइम चुराने में सफल होंगे. यात्रा में आप मन में चल रही बात को सभी से खुलकर शेयर करेंगे. सामाजिक स्तर पर किसी पर्सन से आपके कार्य में सरकारी मदद भी मिल सकती है.

बात करें बिजनेस की तो मार्केट में आपकी ब्रांड का नाम सबकी जुबान पर होगा . साथ ही किसी नए प्रॉडक्ट्स की लॉचिंग करने का समय दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करना बहतर रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी अपनी मेमोरी को बढ़ाने के लिए योग, प्रणायाम और मेडिटेसन करेंगे जिससे उन्हें फर्क महसूस होगा.

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा. फेस्टिवल सीजन पर नई डील हाथ लगने और उसे सच्ची लगन से करने से आपका बिजनेस नई ऊंचाइयों को छुएंगे लेकिन आप धन संबंधी मामलों को हल्के में न लें. जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है.”कार्यस्थल पर स्मार्ट वर्क से आपको नई पहचान मिलेगी.

यात्रा के साथ किसी कार्यक्रम में किसी से मुलाकात हो सकती है. सोशल लेवल पर आपका मुड़ मोज-मस्ती में रहेगा. बिमार लोगों की सेहत में सुधार होगा. जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है. कलाकार, खिलाड़ी और छात्र फ्यूचर और करियर को कुछ टेंशन में रहेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें. अभी हालात सही नहीं है इसलिए सांझेदारी के बिजनेस में किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए किसी घाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें. कार्यस्थल पर भाग्य के भरोसे न बैठकर आप अपने कार्य को स्वयं कम्पलिट करें.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत टिका टिप्पणी के चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है. किसी कारणवश यात्रा के साथ कही बाहर जाने की प्लानिंग रद्द हो सकती है. थॉयराइड की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. छात्र स्टडी में हार्ड सब्जेक्ट और टॉपिक्स को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है. “चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाय, वैद बैचार क्या करें कहां तक दवा लगाय . “

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से अनबन हो सकती है. फेस्टिवल सीजन पर व्होलेसलेर और रिटेलर बिजनेस मैन को पुराना अनुभव प्रॉफिट दिलाएगा. कार्यस्थल पर टीम लीड करने काबिलियत को देखते हुए आपको लिडिंग करने की कमान सोंपी जा सकती है जिसे आप निभाने में सफल होंगे. यात्रा में सभी मेम्बर आपकी इम्पोर्टेन्ट को समझेंगे.

सोशल लेवल से आप पॉलिटिकल लेवल को स्ट्रांग करने के प्रयास में लगे रहेंगे. बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से स्टूडेंट्स के किसी प्रतियोगिता में टॉप करने से उनके चेहरे पर खुशियां रहेगी. जंक फूड को अपने खान-पान की लिस्ट से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा. वरना डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. शादीशुदा जीवन मे किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें तो आपका दिन बेटर रहेगा.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगी. एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस में मेहनत और स्मार्ट वर्क से आप अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. कार्यस्थल पर आप अपने काम को समय से पूरे करने की कोशिश करें. सामाजिक स्तर पर टेक्नॉलॉजी की सहायता से आपके कार्य होंगे.

जीवनसाथी की जरूरतें पूरी करें. यात्रा के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे. कॉम्पिटिटिव पर्सन के रिजल्ट खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा. बेहतर सेहत के लिए आप डेली व्यायाम करें. परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है कि अपने कार्य की पूर्ति करता रहता है.”

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से शेयर मार्केट, और फायदा बाजार में किया गया इंवेस्ट आपकी इनकम में बढ़ोतरी करेगा. कार्यस्थल पर ट्रांसफर के लिए किए प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है. यात्रा में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा.

इंटरनेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम में आपके हाथ सफलता लग सकती है. सामाजिक स्तर पर आपका धार्मिक कार्यक्रमों और दान-पुण्यों की तरफ झुकाव बढ़ सकता है. ऑफिशल ट्रेवलिंग के दौरान नए कॉनटेक्ट बनेंगे जो आपको नए ऑडर दिलवाने में सहायक होंगे. सेहत को लेकर आ रही परेशारियां आपके प्रयासों से दूर होगी.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने की योजना बनाए. पार्टनरशिप बिजनेस में आप कुछ नया तो करना चाहेंगे लेकिन पार्टनर के सर्पोट के बिना आप कुछ कर नही पाएंगे. कार्यस्थल पर कुछ कमियों के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिन्हें सुधारना आपके लिए बोहत जरूरी होगा. पॉलिटिशियन को विरोधियों के द्वारा इलिगली फसाया जा सकता है.

सतर्क रहे. यात्रा में किसी मेम्बर द्वारा क्रिएट की गई प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ किसी गलतफहमियो के चलते संबंधों में खटास आ सकती है. संतान की हेल्प को लेकर आप टेंशन में रहेंगे. न चाहते हुए और जख्मी होने के बावजुद भी खिलाड़ी को ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करने का प्रयास करें. बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से वेब डिजाइनिंग और ब्लॉग्गिंग बिजनेस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करते हुए बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा करेंगे. कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन आपके लिए बेटर रहेगा. सामाजिक स्तर पर पोलिटिकल सपोर्ट के मिलने से आपके कार्यों में गति आएगी.

यात्रा में सांमजस्य बनाए रखने में आप कामयाब होंगे. जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतित करेंगे. रूटिन चेकअप करवाते रहें. सेहत को लेकर अर्लट रहें . फार्मेसी छात्र को सक्सेज होने के लिए अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा .

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. कॉर्पोरेट बिजनेस मार्केट में आपका स्टेटस स्ट्रांग होगा जिससे विदेशी कम्पनियों के ऑडर आपके हाथ लगेंगे. कार्यस्थल पर आप जीन लोगों पर भरोसा कर रहे थे वही लोग आपको धोखा देंगे. आपकी आंखें खोलेंगे. “हमारी आंख अक्सर वही लोग खोलते है, जिनपर हम आंख बंद करके भरोसा करते है.

“यात्रा में किसी के साथ हो रहे पूराने मनभेद और मतभेद को दूर करने में आप सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ मजाक करते समय आप किसी बात को सही टाइम पर कहकर मौके पर चौका मारेंगे. डाइट पर कंट्रोल करें वेट गेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी के खर्चे में बढ़ोतरी परेशानी कारण बन सकती है. जॉब रिलेटेड ट्रेवलिंग में आपके प्रयास में आपको सक्सेस मिलेगी.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. फेस्टिवल सिजन को देखते हुए बिजनेस में प्रॉडक्शन हाउस को नए सिरे से स्र्टाट करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर आपकी कार्य के प्रति की गई कोशिशों से विरोधी भी आपकी किसी बात के कायल हो जाएंगे.

यात्रा में किसी मेंबर की बात आपको सरप्राइज कर सकती है. पोलिटिकल लेवल पर आपकी पोजीशन में बढ़ोतरी हो सकती है. टेक्निकल छात्र को फ्रेंड्स का फुल सपोर्ट मिलेगा. दौड़ धूप ज्यादा होने के कारण थकान महसुस होगी. प्रोफेशनल के साथ पर्सनल ट्रिप हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!