Horoscope Today 08 October 2023 : ज्योतिष के अनुसार 08 अक्टूबर 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 10:13 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, सिद्ध योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03. 00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में कुछ प्रोबलम हो सकती है. आयरन, बिल्डिंग मटेरियल और कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में मंदी का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर अर्लट रहें आपका कोई गलत कार्य वायरल हो सकता है. कॉलेस्ट्रोल बढ़ सकता है, हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है.
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर परिवार में कलह जैसी स्थिति बन सकती है. शादीशुदा जीवन में तीसरे पर्सन की एंट्री होने से बात बिगड़ सकती है. अगामी चुनावों को देखते हुए किसी भी प्रकार की टिका टिप्पणी आप और आपकी पार्टी पर भारी पड़ सकती है. खिलाड़ी प्रैक्टिस करते समय इन्जुरेड हो सकते है.
वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त से मिलेगी मदद. बुधादित्य, सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर मिलने से आपका बिजनेस ऊंचाइयों को छुएंगा. बेरोज़गार लोगों को जॉब मिल सकती है. डाइजेशन गड़बड़ा सकता है. खान-पान का ध्यान रखें.
संडे को परिवार मेंबर्स के साथ एंजॉय करेंगे. जीवनसाथी के बिहेवियर में चेंजेज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. कॉम्पिटिटिव छात्र अपने एग्जाम पर फोकस करेंगे. पोलिटिकल और पर्सनल ट्रेवलिंग हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा. बुधादित्य, सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से गोल्ड बिज़नेस में नई-नई डिजाइन आने से आपकी ज्वेलरी की बिक्री में बढ़ोतरी होगी. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से कार्यस्थल पर आपके कार्य में तीव्रता आएगी. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें.
जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. परिवार में सभी को साथ लेकर चलने के प्रयास में आप सफल होंगे. “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. सोशल तथा राजनीतिक लेवल पर पब्लिक रिलेशन बढ़ाने में आप सफल होंगे. छात्र किसी नए प्रॉजेक्ट्स को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म-साहस. बिज़नेस में आपको नए ऑडर पाने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिशे करनी पड़ेगी. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”कार्यस्थल पर बॉस के साथ किसी बड़ी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल हो सकते है.
सेहत के मामले में सुधार होने से कार्य समय पर कम्पलिट कर पाएंगे. परिवार में रिलेटिव के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ संडे को फंडे बनाएंगे. समाजिक स्तर पर आपका स्टेट्स आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा. कॉम्पिटिटिव छात्र को ऑनलाइन मटर मिलने से कुछ लॉड कम होगा.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे खर्चे को कम करने की योजना बनाए. बिजनेस में नुक्सान की स्थिति आपको डिप्रेशन में ले जा सकती है. कार्यस्थल पर आप विरोधियों के झाल में फंस सकते है. भागदौड़ के चलते सेहत कमजोर रहेगी. परिवार में किसी बात को लेकर हुई बहस के कारण आप संडे का एंजॉय नहीं कर पाएंगे.
शादीशुदा जीवन में कम्युनिकेशन के चलते संबंध बिगड़ सकते है. स्पोर्टस पर्सन को अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है वर्ना आगे प्रॉब्लम हो सकती है. चुनावी महौल को देखते हुए विपक्षी पार्टी के द्वारा आपके खिलाफ कुछ कार्यवाही की जा सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. क्रिएटिव के चलते आप अपने बिजनेस को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे. कार्यस्थल पर आपके कार्य आपको बॉस की नज़र में रखेंगे. कान में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.
परिवार में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी. जीवनसाथी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर ताजगी आएगी. समाजिक स्तर पर आपके कार्यों की वाह-वाही होगी. छात्र का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें टीचर गाइड करेंगे. “शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते.”
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े-बुजुर्ग के पद- चिनो पर चले. बिजनेस में किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है. कार्यस्थल पर आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है. संडे को लेकर परिवार के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है.
जीवनसाथी में आया चैंजेज आपको आश्चार्य चकित कर सकता है. “बदलाव जीवन का एक हिस्सा है.”स्टूडेंट्स को अपने फ्यूचर की टेंशन हो सकती है. सेहत के मामले में दिन नॉरमल रहेगा. संडे होने की वजह से समाजिक स्पर पर आपके कार्य में फ्रेंड्स का फुल सर्पोट मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. बुधादित्य, सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में अचानक लाभ आपके बिजनेस को कहां से कहा ले जाएगा. कार्यस्थल पर आपके मांइड में नए-नए आइडिया आएंगे. सेहत के मामले आपके ग्रह कमजोर रहेंगे शरीर में कमज़ोरी महसूस हो सकती है.
संडे को परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. जीवनसाथी के साथ आप कोई इम्पोर्टेन्ट डिसिशन ले सकते है. पॉलिटिशियन को हायर पोस्ट का फायदा मिल सकता है. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. बिजनेस में किसी कार्य के लिए हो रही पैसों की हेराफेरी को आप चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे आप चाहकर भी अनंजान बने रहेंगें, क्योंकि आपका भरोसेमंद एम्प्लॉइज ही आपके पैर काट रहा है. कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ज्यादा चिंता आपकी सेहत बिगाड़ सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर रिलेशन खराब हो सकते है. जीवनसाथी के साथ वर्ड वॉर हो सकता है. आप अपनी वाणी पर कण्ट्रोल रखें. पॉलिटिशियन को गुड न्यूज़ के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. छात्र करियर को लेकर परेशान रहेंगे .
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में आऐगी मजबुती. बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना रहे है, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए अभी न करें. बेरोज़गार लोगों को करियर के अच्छे ऑप्शंस हाथ लगेंगे.
सेहत को लेकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. परिवार में पेरेंट्स का आपको पुर्ण सर्पोट मिलेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांस और रोमांच में संडे गुजरेगा. सोशल लेवल पर आप अपने स्टेटस को मजबूत करने में व्यस्त रहेंगे. छात्र किसी प्रोजेक्ट्स को कम्पलीट करने में जुट जाएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. होटल मोटेल और भोजनालय के बिज़नेस को मार्केटिंग टीम और आपके प्रयास से फिर से बिजनेस को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे. “बिजनेस में अकेला इंसान सिर्फ एक पानी के बूंद के समान है और पूरी टीम एक समुंदर के समान है.”वर्कस्पैस पर ट्रांसफर होने में कुछ समय जरूर लग सकता है.
किसी पुरानी बिमारी के उठने से आप परेशान रहेंगे. संडे का फुल एंजॉय करेंगे फ्रेंड्स के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. खिलाड़ी का स्टैमिना हाई रहेगा. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको परिवार का सर्पोट मिलेगा .
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. बिजनेस में रिलेशन स्ट्रांग होने से फ्यूचर में कुछ प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकते है. बुधादित्य, सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आपको किसी प्रोजेक्ट में सहकर्मी और सीनियर्स से हेल्प मिलेगी.
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे. संडे को लेकर परिवार के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है. शादीशुदा जीवन में एक-दूसरे के सर्पोट से प्रॉब्लम सॉल्व होगी. छात्र अपने करियर को लेकर सतर्क हो जाएं. समाजिक स्तर पर आपके कार्यों में बिजनेसमैन से सर्पोट मिलेगा .