माखननगर में गधे के सिर से सींग गायब हो गए और किसी को पता ही नहीं चला

Makhan Nagar: आपने एक कहावत सुनी होगी। गधे के सिर से सींग गायब होना। यह कहावत माखननगर की एक घटना पर पूरी तरह से फिट बैठती है। इन दिनों माखननगर का सरकारी अस्पताल पूर्व बीएमओ की कालगुजारियों के कारण खासा चर्चा में है। कई खबरें आपने अखबार और सोशल मीडिया में पढ़ी भी होंगी। अब देनवा पोस्ट आपको जो बताने जा रहा है, वह काफी हैरान कर देने वाला है। यहां गधे के सिर से सींग गायब कर दिए गए और किसी को पता ही नहीं चला।

छत से गायब हुआ 8 लाख का सोलर पेनल सिस्टम

माखननगर के अस्पताल की छत पर 13 साल पहले 2010 में महिला प्रसुति वार्ड के उपर 8 लाख की लागत से 10KV का सोलर पेनल सिस्टम लगाया गया था, लेकिन अक्टूबर 2022 में यह छत से अचानक गायब हो गया, जैसे गधे के सिर से सींग। मजेदार बात यह कि अस्पताल प्रबंधन और वॉर्ड बॉय को इसकी भनक तक नहीं लगी।

गुजरात से जब सर्विस के लिए इंजीनियर आया तब पता चला

माखननगर में इतना बड़ा कांड हो गया, इसकी जानकारी भी तब पता चली जब सोलर पेनल सिस्टम को सुधारने के लिए गुजरात की एक कंपनी से इंजीनियर आया। बकायदा अस्पताल प्रबंधन ने उसे छत पर भेज भी दिया, लेकिन जैसे ही छत पर वह पहुंचा वहां सोलर पेनल था ही नहीं। तब पता चला कि सोलर पेनल गायब हो चुका है।

ये महान कलाकारी किसने की भगवान ही जाने

सोलर पेनल महिला प्रसूति वार्ड के बाजू में लगा था। अस्पताल के इस वार्ड में महिलाएं भर्ती रहती है। उनके परिजन हमेशा मौजूद रहते हैं। ड्यूटि पर तैनात कर्मचारी और गार्ड अलग। इसके बावजूद सोलर पेनल का चोरी हो जाना किसी महान कलाकारी की ओर ईशारा करता है। अब ये कलाकारी किसने की ये तो भगवान ही जाने।

यह पैसा आप और हम जैसे टेक्सपेयर का

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि 3 अक्टूबर 2022 को थाने में आवेदन दिया था, पर यह आवेदन हमें दिखाने से मना कर दिया। अस्पताल में जो भी सामान आता है वह आप और हम जैसे टेक्सपेयर के पैसों से आता है, तो जाहिर सी बात है अस्पताल में किसी की जेब से कोई पैसा नहीं लुटा जो वो इसकी जानकारी जुटाते। आवेदन देकर खानापूर्ती की गई, टेक्सपेयर के 8 लाख रूपए बर्बाद हो गए और अब तक न तो जांच पूरी हुई और न ही किसी पर कोई कार्रवाई नहीं। वही इस मामले मे अभी तक कोई एफआईआर भी नही हुई।

देनवा पोस्ट जल्द करेगा खुलासा…आखिर अस्पताल में चल क्या रहा था

अस्पताल प्रबंधन को यदि यह लगता है कि वह आप और हम जैसे टेक्सपेयर के पैसों को इस तरह बर्बाद कर देंगे और कोई कुछ नहीं कहेगा तो उनका यह सोचना बेहद गलत है। आपने अब तक अस्पताल में हो रही मनमानी और तथाकथित भ्रष्टाचार की खबर पढ़ी होगी अब पहली बार देनवा पोस्ट आपको पढ़ाएगा नहीं बल्कि दिखाएगा कि आखिर अस्पताल में चल क्या रहा था? क्या कारण है कि अस्पताल में चोरी होती है, लेकिन न तो जिम्मेदारी तय हो पाती है और न ही कार्रवाई। जल्द खुूलासा होगा एक ऐसा पूरे घटनाक्रम का जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर इतना सब होता कैसे रहा और वरिष्ठ अधिकारी चुप कैसे रहे…बस जुड़े रहे देनवा पोस्ट के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!