
हाइलाइट
शिक्षक दिवस पर 80 शिक्षकों को मिला सम्मान।
शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विषय-शिक्षक रहे शामिल।
शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान।
नर्मदापुरम। शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय एस.एन.जी. स्कूल नर्मदापुरम के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम दिलाने वाले विषय-शिक्षकों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में कुल 80 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रह्लादी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता, एपीसी विनोद तिवारी एवं विनोद केरकेट्टा, जिला परियोजना समन्वयक राजेश जायसवाल, प्राचार्या साधना बिलथरिया और प्राचार्य संदीप शुक्ला द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डी.एन. व्यास ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाली संस्था को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में शाला प्राचार्यगण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।