स्व. नर्मदा प्रसाद वर्मा की स्मृति में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

माखननगर में पांचवां सम्मान समारोह आयोजित

माखननगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक रहे स्व. नर्मदा प्रसाद वर्मा की स्मृति में पांचवां सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह वर्मा परिवार द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षक रमेश पचौरी ने वर्मा जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर, तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलित कर की।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंघई ने सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश पचौरी को शाल, श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात नगर के कई सेवानिवृत्त शिक्षकों—राजेंद्र दीवान, रामस्वरूप दुबे, महेशचंद्र वर्मा, अवधनारायण द्विवेदी, ध्रुव तिवारी, शिवकुमार दुबे, प्रदीप मिश्रा, अरुण ताम्रकार, मदनलाल मेहरा, हितजोरी लाल यादव, बालकिशन चौहान एवं अनूप मिश्रा का वर्मा परिवार और अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंघई और थाना प्रभारी एम.एल. पवार की विशेष उपस्थिति रही। दोनों का वर्मा परिवार द्वारा शाल-श्रीफल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेंशनर संघ के पदाधिकारी, वर्मा परिवार के सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सम्मान उपरांत अतिथियों ने गुरुजनों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम के अंत में स्व. रमेश मिश्रा का पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। आभार गिरीश वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!