Holi Skin Care | रंग खेलने के बाद होली पार्टी में जाना चाहते हैं आप, इस खास उबटन से वापस पाएं मुलायम चेहरा

 जैसा कि, हम जानते है होली का त्योहार (Holi 2024) आने वाला है ऐसे मौके पर रंग-बिरंगे रंगों से खेलना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस दौरान चेहरे को नुकसान पहुंच ही जाता है। रंगों से त्वचा की स्किन ड्राई होने लगती है इसे फिर मुलायम बनाने के लिए जतन भी करने होते है।

अगर आप होली खेलने के बाद शाम वाली होली पार्टी में जाना चाहते है तो आपको अपनी स्किन का ख्याल (Holi Skin Care) रखना भी जरूरी होता है। इसके लिए हम आपको उबटन के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से त्वचा का रंग रिमूव होगा और आपकी त्वचा डेड स्किन से रहित हो जाएगी।

होली उबटन के लिए क्या चाहिए

1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा

1 छोटा चम्मच बेसन

1 चुटकी हल्दी

1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल

1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

होली पर लगाएं ये उबटन (सोशल मीडिया)

बनाने का तरीका

होली के लिए इन सामग्रियों से उबटन तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन, हल्दी लें और उसमें नारियल का तेल और गुलाब जल डालें। इन सभी चीजों से पेस्ट तैयार कर लें। इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसे बाद आप हल्‍के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को रिमूव कर दें। उबटन को साफ करने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। इसे और मुलायम बनाने के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा सकते है।

क्या मिलते है उबटन लगाने के फायदे

चेहरे पर उबटन लगाने के कई सारे फायदे मिलते है जिसके बारे में जान लेना जरूरी है..

1- इस उबटन में आप चावल का आटा मिलाते है जिससे आपका चेहरे में निखार लाने का काम करता है, लार्ज पोर्स को कम करता है।

2-उबटन में हल्दी को मिला लेने से त्वचा पर किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है यह एक एंटीसेप्टिक होती है।

3-इस उबटन को लगाने से आपकी त्‍वचा में निखार भी आ जाता है और चेहरा चमकने भी लग जाता है।

4- साथ ही आपकी त्‍वचा में जो दाग-धब्बे हैं, वह भी दूर हो जाते हैं।

इन बातों का रखें ध्‍यान

1- होली के मौके पर उबटन लगाने के लिए ध्यान रखें कि, आंखों में उबटन नहीं जाएं यह केवल गालों, माथे, नाक और गर्दन पर लगा होना चाहिए।

2-अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे है तो आप ऐसी स्थिति में उबटन नहीं लगाएं।

3- उबटन को रिमूव करते वक्त आपको हाथों को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता गालों पर चलाना चाहिए।

4- यदि कहीं पर उबटन सूख गया है, तो उसे रिमूव करने के लिए आपको पानी का प्रयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!