हिंदी को हिंदुस्तान की पहचान के रूप में भी जाना जा सकता है। भारत में सैकड़ों भाषा व लिपि बोली-पढ़ी जाती हैं, लेकिन हिंदी राष्ट्र को जोड़ने का काम करती है। कई महान विभूतियों ने हिंदी के महत्व को समझाते हुए इसे राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की, जिसमें से एक महात्मा गांधी भी थे। कई हिंदी के लेखकों ने भी हिंदी में प्रसिद्ध रचनाएं प्रकाशित की, साथ ही हिंदी को राष्ट्र व निज उन्नति का मूल बताया। हिंदी भाषा के महत्व को जानने, हिंदी भाषी होने पर गर्व करने के लिए आप देश दुनिया के इन महान विभूतियों के अनमोल विचारों को पढें।
ह्रदय-ह्रदय से बातचीत करता है
और हिंदी ह्रदय की भाषा है।
महात्मा गांधी
हिंदी पर करें गर्व
जाॅर्ज ग्रियर्सन
हिंदी पर करें गर्व
माखनलाल चतुर्वेदी
हिंदी पर करें गर्व
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
हिंदी पर करें गर्व