
नर्मदापुरम : जिले में सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट जागरूकता अभियान जारी है। बिना हेलमेट यात्रा करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
अभियान के तहत बाबई-इटारसी बायपास रोड एवं वरदान पेट्रोल पंप के पास चेकिंग में 46 चालान बनाकर ₹15,200 जुर्माना वसूला गया। सुहागपुर में 8 चालान से ₹2,400, पिपरिया में 6 चालान से ₹2,200, इटारसी में 30 चालान से ₹9,000 और सिवनी मालवा में 1 चालान से ₹300 की वसूली हुई। इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 23 चालान से ₹7,900 की राशि वसूल की।
अभियान के दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने 15 हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया।