टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाला बल्लेबाज कौन? लिस्ट में हार्दिक पांड्या भी शामिल

2025 एशिया कप का बिगुल बज चुका है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में आयोजित होगा. यहां हम आपको बताएंगे कि एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है.

बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

बांग्लादेश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान मशरफे मुर्तजा के नाम टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. दिलचस्प बात यह है कि मुर्तजा तीनों बार एक ही सीजन में बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. मशरफे मुर्तजा ने एशिया कप 2016 में पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें पांच विकेट अपने नाम किए थे. भले ही गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था, लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर सके थे.

मशरफे मुर्तजा पांचों पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 3.50 की औसत के साथ महज 14 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो ही चौके देखने को मिले. पांच में से तीन पारियों में मुर्तजा जीरो पर आउट हुए थे. तब से अभी तक यह अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम पर ही दर्ज है.

इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में भारत के हार्दिक पांड्या भी शामिल

टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में श्रीलंका के चरिथ असलंका, पाकिस्तान के आसिफ अली, यूएई के किंचित शाह, श्रीलंका के कुसल मेंडिस, भारत के हार्दिक पांड्या और श्रीलंका के दासुन शनाका संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. ये सभी खिलाड़ी दो-दो बार टी20 एशिया कप में जीरो पर आउट हुए हैं.

2025 एशिया कप में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया का पहला मैच यूएई से होगा, जिसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है. टीम इंडिया ग्रुप चरण का अपना तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग-चाइना और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!