मध्य प्रदेश के हरदा जिले में PWD विभाग के SDO ने सरपंच से अभद्रता की। जिसके बाद सरपंच संघ और सचिव संघ लामबंद हो गए और विरोध करते हुए SDO श्रवण गुप्ता को निलंबित करने की मांग करने लगे।अगर मांग पूरी नहीं की गई तो 3 दिनों बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
हरदा PWD विभाग के SDO श्रवण कुमार गुप्ता पर आरोप है कि ग्राम सुखरास के सरपंच अनिल पुनासे का अपमान कर अनर्गल बातें कही। जिसके विरोध में सरपंच संघ और सचिव संघ, जयस और भीम आर्मी ने विरोध जताते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए ।जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर श्रवण कुमार गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 3 दिनों में हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।
दरअसल, हरदा जनपत पंचायत के ग्राम सुखरास के निवासी अंकित चौधरी ने गांव के अंदर निर्माणाधीन सड़क को लेकर CM हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। इसी बात को लेकर PWD विभाग में पदस्त SDO और अंकित के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। जिनमें श्रवण कुमार हरदा जनपद पंचायत के सीईओ BS मावसे और ग्राम सुखरास के सरपंच अनिल पुनासे को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिससे नाराज सरपंच-सचिव और दलित संगठनों ने रैली निकालकर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।