ये भी पढ़ें- शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद, युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
हरदा जिले की टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाली करताना पुलिस चौकी क्षेत्र में किसान मोहित राजपूत के खेत मे मूंग की फसल लगी हुई थी। इसी बीच इस किसान की खेत में खड़ी फसल को रौंदते हुए बिजली का खंभा लगाने बिजली विभाग के जेई संदीप डूडी खेत पहुंचे, जिन्हें किसान ने जब फसल खराब होने का हवाला देते हुए रोका, तो जेई साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत करताना पुलिस चौकी में कर दी। बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने भी तुरन्त किसान को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन किसान को थाने से जमानत नहीं देते हुए हिरासत में ले लिया गया। इस बीच किसान ने टिमरनी विधायक अभिजीत शाह से मदद मांगी।
ये भी पढ़ें-गढ़ा स्कूल को मिली नई पहचान, अब स्कूल का नाम रखा गया बागेश्वर धाम
जानकारी लगते ही अभिजीत शाह मौके पर पहुंचे और जब उनके निवेदन करने पर भी बात नहीं बनी। तब विधायक अपने समर्थकों संग चौकी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उसके बाद हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल भी धरना स्थल पर पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और किसान की रिहाई के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। हालांकि करीब तीन घंटे चले इस धरने के बाद विधायक की मांग मानते हुए सुबह किसान को जमानत देने के साथ ही बिजली अधिकारी को सस्पेंड करने का भी आश्वासन जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। उसके बाद विधायक का धरना समाप्त हुआ।