Harda News : हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग,नर्मदापुरम कलेक्टर ने रेस्क्यू दल किया रवाना

हरदा। हरदा जिले से एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में अचानक विस्फोट (blast) की खबर सामने आ रही है। शहर में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग (massive fire) लग गई। फैक्ट्री में पटाखों के लिए रखे बारूद में जैसे ही आग लगी वैसे ही तेज धमाकों से करीब 20 किलोमीटर तक लोगों के घर हिल गए।

तेज धमाकों की वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। आग लगने का कारण की जानकारी का अभी पता नहीं चल पाया है।

CM मोहन यादव ने घटना को लेकर ली जानकारी


वहीं, इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है। CMO कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

तेज धमाके के बाद भागते नजर आए लोग


इस घटना के बाद पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट हो गई और आसपास के घरों में आज की तेज तपन महसूस की गई। आसपास के लोग आग लगने के बाद भागते नजर आए। स्थानीय लोगों की माने तो विस्फोट के समय पटाखा फैक्ट्री में करीब 500 लोग मौजूद थे।

फैक्ट्री में मौजूद कई लोग हताहत बताए जा रहे हैं। घायलों और मृतकों को एंबुलेंस सहित पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न वाहनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पटाखा फैक्ट्री के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

नर्मदापुरम कलेक्टर ने रेस्क्यू दल किया रवाना

हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार तत्काल तीन एंबुलेंस और 6 फायर ब्रिगेड हरदा के लिए रवाना की जा चुकी।रेस्कू हेतु 01 PC,01 HI और 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री – फायर ऐक्सीम्यूसर,फायर एंट्री शूट,सर्च लाइट, स्ट्रेचर,हेलमेट,ब्रीथिंग अप्रेटस सेट आदि राहत सामग्री सहित ट्रेवलर बस MP 02 AV 6663 और MP 02 AV 8014 रेस्कू वाहन सहित रवाना किए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!