Harda News : हत्या के बाद पुलिस अमले में हुई प्रशासनिक सर्जरी, थानों के प्रभारी बदले; SP ने बताया सामान्य प्रक्रिया

administrative reshuffle was done in Harda After the incident of murder in Chhipabad

प्रशासनिक फेरबदल

मंगलवार देर रात जिले के खिरकिया क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक रोहित चौहान की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें तीन मुख्य आरोपियों के द्वारा अपने दूसरे साथियों संग मिलकर यह हत्या करना सामने आया था। वहीं इस मामले में छीपाबड़ थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगे थे। माना जा रहा है कि प्रशासनिक फेरबदल की यह कार्रवाई उसी के चलते के गयी है। हालांकि जिले के पुलिस कप्तान ने इसे सामान्य फेरबदल बतलाया है।

बता दें कि हत्या का यह मामला सामने आने के तुरंत बाद ही हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने इस घटना को सुलझाने को लेकर एक विशेष टीम गठित की थी। इधर हत्या के बाद आरोपी बैतूल की तरफ भागने की फिराक में थे, लेकिन इस टीम के द्वारा घटना के कुछ ही घण्टों बाद तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसके बाद आज यह प्रशासनिक फेरबदल को कार्रवाई की गई है। जिसमें छीपाबड़ टीआई मनोज सिंह को हरदा एसपी ने लाइन अटैच किया है।

इधर जिले के सिराली थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को फिलहाल छीपाबड़ थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, अजाक्स थाना प्रभारी निकिता विल्सन को अब सिराली थाना प्रभारी बनाया गया है। इधर थाना प्रभारियों के इस फेरबदल को लेकर जब हरदा एसपी अभिनव चौकसे से बात की गई तो उन्होंने बताया इस फेरबदल का छीपाबड़ में हुए हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है, यह तो सामान्य प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया है जिसे शासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि हेतु किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!