Harda News : सीएम यादव की वर्चुअल मौजूदगी में 47 जोड़ों का हुआ विवाह

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले नयागांव में आदर्श यदुवंशी समाज के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाया गया था। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हुए इस आयोजन में कुल 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। खास बात यह रही के प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम यादव ने संबोधित करते हुए सभी नवदंपतियों को उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाई भी दीं।

सीएम ने कहा कि वे खुद प्रत्यक्ष रूप से इस विवाह समारोह में शामिल होना चाहते थे, लेकिन प्रदेश के कई शहरों में बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह आयोजनों के चलते वे इनमें शामिल नहीं हो सके। हालांकि उनका आशीर्वाद सभी के साथ है। वहीं नयागांव में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर हरदा भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, एसडीएम टिमरनी महेश बडोले सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहकर व्यवस्था बनाते दिखे।

सीएम ने वर्चुअल जुड़कर वर वधु को दिया आशीर्वाद

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजन में शामिल सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की हैं। इन योजनाओं के कारण महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा है। सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकायों में आरक्षण की सुविधा भी दी है, जिससे सभी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि महिला स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। अपनी आय बढ़ने से इन महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है और उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यदुवंशी समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी और उनके इस प्रयास की सराहना की।

इधर इस कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर वर वधू को आशीर्वाद दिया है। इसके अलावा खिरकिया और सिराली नगर में तथा रहटगांव, अबगांवखुर्द तथा मकड़ाई में भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!