Harda Blast: अधिकारियों ने पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पीड़ितों के परिवारों के साथ मनाई होली

Harda Blast: Officers celebrated Holi with families of firecracker factory blast victims

हरदा में लोगों को खाना परोसते एसपी
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से होलिका दहन की एक अलग ही तस्वीर सामने निकलकर आई है । दरअसल बीते दिनों यहां हुए पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से ही करीब 59 परिवार यहां बने आश्रय स्थल में रह रहे थे। जिनके बीच होलिका दहन का पर्व मनाने जिला कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा, और विधि विधान से पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया। तो वहीं इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से रखे गए प्रीति भोज में एसपी एवं कलेक्टर ने अपने हाथों से पीड़ित परिवारों को भोजन भी परोस कर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री हादसे में बेघर हुए करीब 59 परिवार के पीड़ितों के लिए आईटीआई में आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां ये परिवार रहकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को देशभर में होलिका दहन का पर्व मनाया गया, तो वहीं इस दौरान हादसे के पीड़ित लोगों के आश्रय स्थल के पास भी जिला प्रशासन के द्वारा होलिका दहन के कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे सहित प्रशासनिक अमला भी कार्यक्रम में पहुंचा था। जहां दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने विधि विधान के साथ पहले तो होलिका की पूजा अर्चना की, जिसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रखते हुए यहां रह रहे पीड़ित परिवारों को होली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने हाथों से भोजन भी परोस कर खिलाया। यही नहीं जिला प्रशासन की ओर से सोमवार सुबह भी यहां होली पर्व मनाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि आज यहां आईटीआई में जो पीड़ित परिवार हैं, उनके साथ हमने होलिका दहन और प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!