
एशिया कप 2025
– फोटो : ANI/Twitter
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद पर नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को बड़ा दावा किया था कि आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान और टीम मैनेजमेंट से माफी मांगी है।
पीसीबी का कहना था कि इस मामले में आईसीसी जांच के लिए भी तैयार है।
एशिया कप 2025 आईसीसी का पलटवार
हालांकि, अब आईसीसी ने पीसीबी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। वैश्विक संस्था ने कहा है कि हैंडशेक विवाद को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक माफी नहीं दी गई है और न ही PCB के दावे पर कोई ठोस आधार है।
विवाद की पृष्ठभूमि
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक को लेकर हुए हंगामे ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पाकिस्तानी मीडिया ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया, जिसके बाद PCB ने आईसीसी पर सवाल खड़े किए।
अब आईसीसी की आधिकारिक सफाई के बाद यह विवाद और गहरा हो गया है।
ये भी पढ़े भोपाल ओवरब्रिज विवाद: हाईकोर्ट बोला– किसी का सिर कटेगा