बालों को धोने के बाद अगर आपके बाल भी फूलकर भारी और रूखे बेजान से हो जाते हैं तो कुछ असरदार उपाय जरूर करने चाहिए। सॉफ्ट और सिल्की बाल न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं बल्कि ऐसे बालों में हेयरफॉल की समस्या भी कम होती है। बालों को चिकना और चमकदार बनाने के लिए स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है। कई बार खराब लाइफस्टाइल और बालों में इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट्स के कारण भी ऐसा हो जाता है। अगर आप ड्राई और खुरदरे बालों की समस्या से परेशान हैं तो कुछ नेचुरल उपाय करके समस्या को दूर कर सकते हैं। जानिए बालों को सिल्की बनाने के लिए क्या घरेलू उपाय करें?
बालों को मुलायम और सिल्की बनाने के उपाय
- कॉफी है असरदार- बालों को मॉइश्चराइज करने और मुलायम बनाने के लिए कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। कॉफी बालों को नेचुरल शाइन देती है। कॉफी से बालों की मालिश करने और धोने से बालों की ग्रोथ को भी अच्छी होती है। इससे बालों का झड़ना कम होता है। कॉफी लगाने के लिए पहले बालों को गीला कर लें और फिर ठंडी बनी हुई कॉफी से बालों की मालिश करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें। इससे बालों में शाइन आ जाएगी। आप चाहें तो अपने कंडीशनर में भी कॉफी मिला सकते हैं।
- एप्पल साइडर विनेगर- सेब का सिरका अच्छे कंडीशनर का काम करता है। एप्पल साइडर विनेगर बालों पर लगाने से जरूरी पोषण मिलता है। इससे बाल चिकने हो जाते हैं। सेब का सिरका कई विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है। इससे डैंड्रफ दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही बालों को हाइड्रेट करता है जिससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है। सेब का सिरका पानी में मिलाएं और इससे बालों को धो लें। थोड़ी देर बाद नॉर्मल पानी से हेड वॉश करें।
- एलोवेरा जेल और दही- बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा जेल और दही मिलाकर इस्तेमाल करें। 2 चम्मच एलोवेरा जेल को इतनी ही दही में मिक्स कर लें। चाहें तो इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल भी मिला लें। इसे बालों पर लगा लें और 30 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों को जरूरी मॉइस्चराइजिंग गुण मिलेंगे। इससे स्कैल्प को पोषण मिलेगा और बाल चिकने और चमकदार बनेंगे।