Gwalior News: दूध की टंकियों में अवैध शराब की तस्करी

Smuggling of illegal liquor was being exposed in milk tanks

दूध की टंकियों में अवैध शराब की हो रही थी तस्करी

ग्वालियर में अवैध शराब की तस्करी के लिए माफिया नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दूध बेचने की आड़ में दूध की टंकियों में अवैध रूप से शराब भर कर सप्लाई करने जा रहे एक दूधिया को गिरफ्तार किया है।

तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी पर टंगी दूध की टंकियों में 10 पेटी देशी शराब के क्वार्टर भरे हुए मिले हैं। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्वालियर थाना टीआई जितेंद्र सिंह का कहना है कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक दूधिया दूध की आड़ में शराब तस्करी करने ले जा रहा है।

जिसपर ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन चौराहे के पास चेकिंग लगाई गई थी और जब दूधिया की गाड़ी रोककर तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी पर चार टंकी दूध की टंगी हुई मिली। जिनमें दूध की जगह अवैध देशी शराब भरी हुई थी। पकड़ी गई शराब 10 पेटी के करीब है। आरोपी ने बताया कि वह मुरैना में शराब बेचने के लिए ले जा रहा था, क्योंकि ग्वालियर में शराब सस्ती है और मुरैना में महंगी दाम पर बिकती है। आरोपी का नाम धर्मेंद्र सिंह गुर्जर बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!