Gwalior News: रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस का शानदार उपहार, ब्रांडेड कंपनी के 404 मोबाइल लोगों के हाथों में सौंपे

On the occasion of Rakshabandhan festival, police handed over 404 mobile phones to people in Gwalior

मोबाइल सौंपे गए

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर विंग द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई कर विभिन्न कम्पनियों के 404 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया है। साइबर सेल की टीम ने माह जून-जुलाई 2024 में लगभग 85 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 404 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व साइबर सेल की टीम द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।

सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, दिल्ली, सूरत, जयपुर, बरेली, आगरा, आदि स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया गया है, जिनके मोबाइल गुम हुये थे, उनमें गृहणी, विद्यार्थी, एनजीओ कर्मचारी, सब्जी बेचने वाला, व्यापारी, ड्राइवर, मजदूर, शिक्षक आदि मोबाइल धारक थे।

भाई-बहन के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम का धन्यवाद किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने साइबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!