Gwalior News : शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद, युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ग्वालियर जिले के डबरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकबाई गांव में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक को सिर में गोली लग गई, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुनील रावत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर रहे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में यह कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने अपने पास रखी बंदूक से फायरिंग कर दी। बंदूक से निकली गोली सुनील रावत के सिर में लग गई। गंभीर हालत में सुनील को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुनील ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामले में गोली चलाने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं, अब सुनील की मौत के बाद इसे हत्या की धारा में बदला जा सकता है। डबरा देहात थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।

शादी समारोह में इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। जहां एक ओर खुशियों का माहौल था, वहीं अब परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!