Gwalior:पत्नी के भरण पोषण के लिए 29 हजार की चिल्लर लेकर थाने पहुंचा पति, गिनने में छूटे पुलिस के पसीना

Gwalior: For the maintenance of the wife, the husband reached the police station with a chillar of 29 thousand

थाने में चिल्लर गिनती पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया

पति पत्नी के बीच चल रहे न्यायालयीन विवाद में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पत्नी को गुजारे भत्ते के रूप में दी जाने वाली रकम को पति ने पत्नी को नहीं भेजा। जब इसकी शिकायत पत्नी ने न्यायालय में की तो कुटुंब न्यायालय से पति के खिलाफ वारंट निकल गया। वारंट की तामील कराने के लिए पुलिस ने पति बलदेव अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में बंद कर दिया। पुलिस ने उसके सामने शर्त रखी कि वह यदि महिला को उसके मेंटेनेंस के 30 हजार रुपये जमा करा देता है तो उसे छोड़ा जा सकता है। लेकिन मिठाई कारोबारी बलदेव अग्रवाल ने कहा कि वह इस समय पैसे उपलब्ध कराने में असमर्थ है, यदि उसे एक दिन का समय मिल जाए तो वह पैसे का इंतजाम कर लेगा। लेकिन पुलिस ने जब उससे स्पष्ट रूप से तत्काल पैसे जमा कराने की बात कही तो उसने अपने घर पर लड़के को भेज कर चिल्लर से भरे दो बोरे मंगा लिए। जिसमें 29600 की चिल्लर निकली। बाकी चार सौ रुपये बलदेव अग्रवाल ने नगद जमा करा दिए लेकिन पुलिस दो बैग में भरे चिल्लर को गिनती गिनती परेशान हो गई।

किसी ने मोबाइल से इस गिनती के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस अब हास्य का पात्र बन रही है। वहीं, पुलिस की जिम्मेवारी की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं। पता चला है कि पति पत्नी के बीच लंबे अरसे से कुटुंब न्यायालय में विवाद चल रहा है, न्यायालय के आदेश पर पति को हर महीने गुजारा भत्ते के लिए अपनी पत्नी को 5 हजार रुपये की राशि देना होती है, लेकिन पिछले छह महीने से बलदेव अग्रवाल ने अपनी पत्नी को यह राशि नहीं दी थी, तब उसने न्यायालय में कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मामला लगाया था। जिस पर कोर्ट ने पति बलदेव अग्रवाल के खिलाफ वारंट जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!