
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में 10 जुलाई25 गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर माखन नगर के पंडित प्रदीप मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मिश्रा का आदर सत्कार व स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा शॉल ,श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संक्षिप्त उद्बोधन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु का आचरण व उनका मार्गदर्शन ही हमारा भविष्य संवारता है।

महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा की गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं प्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। जो हमें जन्म देते हैं और गुरु हमें ज्ञान प्रदान कर अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने का कार्य करते हैं । हमें सदैव अपने माता-पिता व गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। महाविद्यालय के छात्र स्वास्तिक रावत ने गुरु की महिमा का बखान किया, गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य , समस्त शैक्षणिक स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।सम्मान समारोह कार्यक्रम के उपरांत कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय भोपाल में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से महाविद्यालय में किया गया। राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।