
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव के प्रथम दिवस आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुरेश अग्रवाल महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति सदस्य हर्ष तिवारी, विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ रमेश खण्डेलवाल एवं महेश खण्डेलवाल, महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो.डी एस खत्री, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया ।
आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्प हार एवं श्री फल भेंट कर किया गया। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा दिया गया।सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने एक पौधा मां के नाम के तहत् पौधरोपण किया। द्वितीय दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में किड्स क्लब स्कूल ग्राम कुठारिया के शिक्षक लखन केवट, रोहित मीना, राहुल यादव, नेहा यादव एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिता साहू एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आर एस पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।
